The Indian team management has slotted Mahendra Singh Dhoni as a potential number five in their line-up moving into the World Cup but at Chennai Super Kings, their skipper will be batting a notch higher at number 4, said coach Stephen Fleming.Dhoni, who will be leading the defending champions for the 10th year, would be used as a floater if required but Kedar Jadhav’s presence makes it easier to fix the slots.
महेंद्र सिंह धोनी जब 23 मार्च को राॅयल चैलेंजर्स के खिलाफ पहला आईपीएल मैच खेलने उतरेंगे तो उनका लक्ष्य ना केवल चेन्नई सुपर किंग्स को जीताना बल्कि साथ में आगामी विश्व कप की तैयारी करने में भी रहेगा। भारतीय टीम में अभी भी चाैथे नंबर के लिए माथापच्ची चल रही है। कई खिलाड़ियों को माैका दिया गया लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर सके। ऐसे में धोनी खुद आईपीएल में चाैथे नंबर पर खेलते नजर आएंगे ताकि विश्व कप में चाैथे नंबर की समस्या को खत्म किया जाए।
#IPL2019 #MSDhoni #StephenFleming #CSK